32 साल की मामी से भांजे को हुआ प्यार,रिश्ते रिश्ते को किया शर्मसार दोनों ने बनाया यह प्लान

32 साल की मामी से भांजे को हुआ प्यार,रिश्ते रिश्ते को किया शर्मसार दोनों ने बनाया यह प्लान: मेरठ में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जिसने सुनी हेरान हो गया जी हाँ एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमे मामी ने अपने ही भांजे से किया प्यार और रिश्ते की सभी हदों को कर दिया पार और अपने ही भांजे से कर बैठे प्यार भांजा और मामी एक दुसरे के लिए कुछ भी करने के लिए है तैयार मामी और भांजा एक दुसरे के प्यार में थे चूर कई दिनों से एक दुसरे के साथ भागने का बना रहे थे प्लान लेकिन उससे पहले मामा को लगाना था ठिकाने और कर दी यह गलती जिस कारण मामी और भांजे की खबर का हो गया खुलासा.

यूपी के मेरठ से एक अजीब घटना की खबर का खुलासा हुआ जिसमे एक भांजा कर बैठा अपनी ही मामी से प्यार और कर दिया सभी हदों को पार दरअसल घटना कुछ ऐसी है की मेरठ में मामा मामी के घर रहने आया भांजा अपनी ही मामी से प्यार करने लगा और मामी को किसी तरह अपने प्यार में फसा लिया और कर डाला ये काण्ड और जब मामी को अपने ही बांजे से हुआ प्यार तो मामा को मरने की साजिस में लग गए भांजा और मामी और कई दिनों तक बनाया प्लान.

32 साल की मामी से भांजे को हुआ प्यार

मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के पास के गाँव में 32 वर्षीय मामी को अपने ही भांजे के साथ अवैध संबंध बनाने के आरोप में मामी और भांजे दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस द्वारा बताई जानकारी से प्राप्त जानकारी के बताया गया की भांजे ने अपनी मामी को प्यार में जाल में फसा लिया और कई दोनों तक अवैध संबंध में रहने लगे जब पति घर पर नहीं रहता था तो भांजा और मामी बनाते थे अवैध संबंध लेकिन जब मामा यानी पति को इस बात की खबर मिली तो मामा ने अपनी पत्नी को घर ने निकाने और मामी और भांजे की काली करतूतों के बारे में बताने की धमकी दी थी इससे भांजा और मामी डर गए और फिर मामी और भांजे ने अपने ही मामा को मरने की साजिस रची.

आरोपी भांजे ने अपने ही मामा को गोली मारकर मामी और भांजे के प्यार के लिए मामा को रास्ते से हटा दिया और मामी के साथ भांजे से इस घटना को अंजाम दिया जब यह खबर पुलिस को मिली तो पुलिस भी इस घटना के बारे में सुन का हैरान रह गई और 32 वर्षी मामी और 28 वर्षीय भांजे को तत्काल हिरासत में लिए और मेरठ पुलिस थाने लेगी.

मृतक संदीप की पति प्रति (32) को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया और पति संदीप को मारने की असल वजह पूछी तो बताया की मेरे और मेरे भांजे के बीच सबंध थे जिसका पता मेरे पति को लग गया था इस लिए उन्हें रास्ते से हटाना था साथ ही आरोपी जोनी को भी पुलिस ने हिरासत में लिए और दोनों को जेल भजे दिया.

इसे भी पढ़े

Leave a Comment