Ladli bahna yojana income limit : इनकम टेक्स भरने वाली महिलाओं को भी मिलेगा लाभ
Ladli bahna yojana income limit : मध्यप्रदेश की महिलाओं के इन्जार के दिन अब ख़त्म होने वाले है और कल 5 मार्च से शुरू होने जा रहे है Ladli bahna yojana के ऑनलाइन फॉर्म इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी भी कर ली है सरकार ने इस लाडली बहना योजना के लिए अपनी सभी तैयारियों को पूरा करते हुये लाडली बहना योजना के लिए कई ऐसे नियम बनाए है जिसके चलते योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिल पाना कठिन है क्योंकि इसके लिये सरकार ने अब Ladli bahna yojana income limit का भी नियम लागू कर दिया है जिसके चलते अब जो लोग Ladli bahna yojana का फॉर्म भरना चाहते है वह income limit में आते है तभी उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े : लाडली बहना योजना का पीडीऍफ़ फॉर्म जारी : ऐसे करे डाउनलोड।
Ladli bahna yojana income limit क्या है
सरकार ने मध्यप्रदेश की गरीब और निसहाय महिलाओं के लिए Ladli bahna yojana का शुभारम्भ किया था जिसमे महिलाओं को लाडली बहना योजना में जोड़ा जाएगा और उन सभी महिलाओं को लाडली बहाना योजना के तहत हर माह 1000 रूपए की राशि दी जायेगी इसके लिए सरकार ने 5 मार्च से ऑनलाइन फॉर्म भरके की प्रक्रिया भी शूरू कर दी है ऐसे में अगर आप भी लाडली बहना योजना का लाभ लेना चाहती है तो आपको इस योजना में अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकती है लेकिन सरकार ने जैसे ही योजना शुरू की उसके साथ सरकार ने कई नियम भी लागू कर दिए है, अगर आप उन सभी नियमो का पालन करते है तो आपको लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा।
लाडली बहना योजना में सरकार ने Ladli bahna yojana income limit रखी है अगर आप हर साल 2.5 लाख से ज्यादा कमाई करते है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा साथ ही आपके परिवार में कोई भी सदस्य 2.5 लाख तक की income करता है तो भी आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
आपके परिवार में किसी भी व्यक्ति के पास कार ट्रेक्टर आदि वाहन नहीं होना चाहिए अगर आपके पास इस तरह का वाहन पाया जाता है तो भी आपको ladli bahna yojna का लाभ नहीं दिया जायेगा वही अगर आप income tax return भरते है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
Ladli bahna yojana 5 मार्च से होंगे ऑनलाइन फॉर्म
जैसा की अप जानते है की मध्यप्रदेश सरकार ने 1 मार्च को बजट पेश किया है जिसमे जगदीश देवड़ा ने लाडली बहना योजना को महत्त्व देते हुए लाडली बहना योजना के लिए 7 हजार करोड़ रूपए की घोषणा की जिसके चलते योजना की शुरुआत 5 मार्च से हो रही है और जून महीने में इस योजना की पहली इन्स्टालमेन्ट भी सभी महिलाओं के खाते में डाल दी जायेगी लेकिन उससे पहले आपको लाडली बहना योजना के सभी नियमो को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए ताकि आपको स्पष्ट हो जाए की आप ladli bahna yojana में आवेदन कर सकते है अथवा नहीं।
Ladli bahna yojana 2023 के लिये जरुरी दस्तावेज यह सभी
सरकार में लाडली बहना योजना की को जिस तरह से शुरू किया है उसमें सरकार ने कई सारे नियम लागू कर दिए है जिसके चलते कई महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा क्या है वह सभी नियम-
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड।
- आय का प्रमाण पत्र।
- पेन कार्ड अगर है तो।
- महिला का शपथ पत्र जिसमे महिलाओ को यह स्पष्ट करना होगा की आवेदिका के परिवार में कोई भी सदस्य 2.5 l लाख प्रति साल की इनकम नहीं करता है और आवेदिका के परिवार में किसी के पास 4 पहिया वाहन नहीं है।
- महिला की आये 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है।
अगर आवेदिका के पास यहाँ सभी दस्तावेज है और अगर महिला लाडली बहना योजना के लिए पात्र है तो महिला को हर माह 1000 रूपए की आर्थिक सहायता की जायेगी और सम्बंधित महिला को पूरे साल में 12000 रूपए की राशि दी जायेगी।