jo baccha apni maa ko gaali deta hai us bacche ke saath kya behave karna chahiye: जब कोई बच्चा अपनी माँ को गाली देता है तो माँ को जब बच्चा बोलना सीखता है अब परिवार में माता पिता भाई बहन और परिवार के अन्य लोगो जब कभी किसी बात को लेकर हस्ते है तब बच्चा आपकी बाते सुन रहा होता है और जब आप किस को गाली देते है तो बच्चा समझ जाता है की इस तरह से बोलने से झगडा होता है या सामने वाले को बुरा लग जाता है और जब आपका बच्चा छोटा होता है तो आप उसे बुलवाने के लिए उसके सामने कई सारी बाते बोलते है जिसे वह सुन लेता है.
जब अप बच्चे के सामने गाली देते है तब बच्चा आपकी गाली को सुन लेता है और जब उसे कभी गुस्सा आता है तो बच्चा वही गाली देता है जो कभी आपने दी थी इस लिए सबसे पहले आप परिवार के सभी लोगो को कहे की वह बच्चे के सामने गाली ना दे और बच्चे के सामने ऐसी कोई बात ना कहे जो बच्चा बोले तो गलत लगे.
जो बच्चा अपनी माँ को गाली दे उसके साथ क्या करना चाहिए
अगर आपका बच्चा आपको यानी माँ/मम्मी और पापा को गाली देता है तो आपको बच्चे को समसे पहले यह बताना होगा की वह जिन तरह की गाली देता है वह गलत है और यह गाली देना गलत बात है साथ ही बच्चे को समझा दीजिये की अगर वह गाली देगा तो माँ उसे दूध नहीं पिलाएगी और उसे खाना भी नहीं देगी साथ ही उसे यह सिखाना होगा की अगर जब परिवार में या बाहर का कोई व्यक्ति गाली देता है तो उसे कहो की गाली देना गलत बात है इस तरह से आपका बच्चा गाली देना छोड़ सकता है.
भाई अपनी बहन को गाली दे तो क्या करे
अगर आपका भाई अपनी बहन को गन्दी गन्दी गालिया देता है तो आपको अपने बच्चे को समझना होगा की अगर वह अपनी बहन को गले देगा तो तुम्हे बेच देंगे या किसी और को दे देंगे जो तुन्हें खाना पीना कुछ नहीं देगा और आप अपने बच्चे को यह समझाए की गाली देना गलत बात है और इस तरह से गाली देने वाले को पुलिस उठा ले जाती है, अगर फिर भी आपका बच्चा गाली देता है तो आप थोड़े दिन ऊससे बात करना छोड़ दीजिये ताकि उसे लगे की गाली बहन को गाली देने के कारण सभी ने उससे बात करना छोड़ दिया है और फिर बच्चा अपने बहन को गाली नहीं देगा.

ध्यान दे: अगर आपके घर में कोई छोटा सा बच्चा है और वह अभी बोलना सीख रहा है तो उसके सामने आप किसी भी तरह की गाली या गलत शब्द का उपयोग नहीं करे क्योंकि बच्चा जब बोलना सीखता है तब वह अपने घर के सदस्यों के बीच रहता है इस लिए आप घर में रहते समय और बच्चे के सामने किसी भी प्राकर की गाली का प्रयोग ना करे क्योंकि बच्चा जो सीखता है वही बोलेगा.