कि‍यारा आडवाणी के र‍िसेप्‍शन में पहुंचीं आल‍िया भट्ट सासू मां नीतू कपूर ने कैदी एक रहस्यमें बात

कि‍यारा आडवाणी के र‍िसेप्‍शन में पहुंचीं आल‍िया भट्ट सासू मां नीतू कपूर ने कैदी एक रहस्यमें बात : क‍ियारा आडवाणी अब पति पत्‍नी बन चुके हैं इस जोड़ी ने रविवार को मुंबई में अपनी शादी का र‍िसेप्‍शन रखा ज‍िसमें बॉलीवुड के कई स‍ितारे पहुंचे लेकिन आल‍िया भट्ट की एंट्री काफी खास रही आल‍िया यहां अपनी सास नीतू कपूर के साथ द‍िखीं

स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा और क‍ियारा आडवाणी अब रीयल लाइफ कपल बन चुके हैं इस जोड़ी ने राजस्‍थान के जैसलमेर में शादी की और परिवार के साथ द‍िल्‍ली में सारी रस्‍में न‍िभाने के बाद मुंबई में अपने सेलीब्र‍िटी दोस्‍तों के लिए रविवार को एक ग्रैंड पार्टी रखी इस पार्टी में यूं तो कई सेलीब्रि‍टीज शाम‍िल हुए लेकिन आल‍िया भट्ट की एंट्री कई मायनों में खास थी

आल‍िया भी स‍िड और क‍ियारा के र‍िसेप्‍शन में पहुंचीं लेकिन इस पार्टी में उनके साथ रणबीर कपूर नजर नहीं आए. बल्क‍ि आल‍िया यहां अपनी फिल्‍म ब्रह्मास्‍त्र के न‍िर्देशक और खास दोस्‍त अयान मुखर्जी के साथ पहुंची सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मंगलवार 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं

अब न्यूली मैरिड कपल के नए घर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका आलीशान अपार्टमेंट नजर आ रहा है सिड और कियारा का ये घर मुंबई के खार इलाके में है इस वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ ने ये घर एक हफ्ता पहले ही लिया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ कई दिनों से एक प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे थे

हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने 3,500 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट फाइनल किया है जिसकी कीमत करीब 70 करोड़ रुपए बताई जा रही है बल्कि यह देकनेे लायक है कुछ लोगो के सवाल भी उठ रहे है की इतनी प्रॉपर्टी का करोगे क्या

Leave a Comment